इस साल ईद को रिलीज हुई सलमान खान की रेस 3 का कलेक्शन 150 क्रॉस कर चूका है लेकिन मूवी ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। सलमान की पिछले साल की मूवी टाइगर जिंदा है ने 300 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था लेकिन इस मूवी का लाइफटाइम बिज़नस 170 करोड़ तक होने की सम्भावना है। पिछले साल की ईद रिलीज ट्यूबलाइट फ्लॉप रही थी।
रिलीज़ से पहले ही सलमान की फ़िल्म रेस 3 ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
रेस 3 फ्लॉप तो नहीं हुई है लेकिन यह हित भी नहीं है, सलमान खान की स्टार पॉवर ने फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया। फिल्म से कुछ distributors को लोस हुआ है।रेस 3 मूवी का फर्स्ट वीक कलेक्शन 140 करोड़ रहा था जिसका कारण ईद फेस्टिवल और सलमान खान की स्टार पॉवर थी लेकिन सेकंड वीक में मूवी बहुत ज्यादा ड्राप हुई है। सेकंड फ्राइडे का कलेक्शन 3.75 करोड़ और सेकंड शनिवार का कलेक्शन 5.50 करोड़ रहा है।
उर्वशी का बेली डांस देख उड़ जायेंगे आपके होश
0 Comments
Post a Comment