मशहूर साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम तो आपने सुना ही होगा। रकुल प्रीत सिंह ने टॉलीवूड की कई मूवीज में काम किया है। दिल्ली में जन्मी रकुल प्रीत 28 साल की है और अपनी खूबसूरती के लिए फेमस भी है।
रकुल प्रीत की पहली मूवी का नाम गिल्ली था जो एक कन्नड़ मूवी थी। रकुल प्रीत ने अभी तक 22 मूवीज में काम किया जिनमे तेलुगु और कन्नड़ मूवीज प्रमुख है।
रकुल प्रीत ने 2014 में आयी यारियां मूवी में भी काम किया तह जो बॉलीवुड की हिट मूवी थी। इसी साल आयी सिदार्थ मल्होत्रा की अय्यारी मूवी में भी वो काफी पसंद की गयी थी।
रकुल प्रीत का अभी सुर्खियों में आने का कारण एक बड़ा खुलासा है जो उन्होंने हाल ही में किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बयान दिया है, कि वह क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की बहुत बड़ी वाली फैन है और वह उनकी बल्लेबाजी की भी दीवानी है।
रकुल प्रीत ने आगे कहा है कि वह हार्दिक पांड्या से प्यार भी करती है, और मौका मिलेगा तो उनसे शादी भी कर लेगी। रकुल प्रीत का यह बयान काफी चौंका देने वाला है।
बने रहिये हमारे साथ और जानते रहो इस तरह की कुछ हॉट खबरे ।
No comments:
Post a Comment