सलमान खान की हर मूवी एक नया रिकॉर्ड बनाती है। हालिया रिलीज रेस 3 के साथ भी कुछ ऐसा ही है। 28 करोड़ की फर्स्ट डे के बाद रेस 3 ने अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आकड़ा पार किया। आलोचकों ने रेस 3 को बेकार फिल्म बताया है लेकिन दर्शको ने मूवी को पसंद किया है जो रेस 3 के कलेक्शन बता रहे है।
चाहे मुंबई हो या फिर दिल्ली रेस 3 ने इंडिया में हर जगह अच्छा बिज़नेस किया है।
जानिए रेस ३ ने तोडा ये बड़ा रिकॉर्ड
समीक्षकों ने बताया था की इस मूवी का कलेक्शन सोमवार को बहुत ज्यादा ड्राप होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर शुक्रवार से compare करे तो यह ड्राप 50 % के आसपास रहा जो एक Decent है। मूवी ने सोमवार को 14 करोड़ का कारोबार किया। मूवी 200 करोड़ पार करेगी या नहीं यह दूसरा सफ्ताह निश्चित करेगा।
0 Comments
Post a Comment