दोस्तों आज हम आपको अमेरिका एक खूबसूरत और हॉट मॉडल के बारे में बताने जा रहे है। जिसने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना अभियन का जलवा दिखाया है। इस मॉडल ने डिज़्नी के मसहूर प्रोग्राम में भी काम किया है।
आज हम बात करने वाले है लौरा मारानो के बारे में। लौरा एक हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर है। लौरा ने डिज़्नी चेनल की श्रंखला ऑस्टिन एंड एली में एली डॉसन की भूमिका में नजर आए थी।
लौरा का जन्म 29 नवम्बर 1995 को कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस में हुआ था। लौरा ने मात्र 5 साल की उम्र में अपना जीवन की पहली अभिनय भूमिका दी थी। उसके बाद लौरा ने कई स्टेज डोर प्रोग्राम में प्रस्तुतियां दी।
लौरा फॉक्स कास्ट शो में हमेशा कास्ट सदस्य की भूमिका में नजर आती है।
सन 2013 में लौरा यूनिसेफ की राजदूत बनी और सन 2014 में , डिज़्नी ओर बर्ड आई सब्जियां अभियान "प्लेट तो स्टेप उप" के लिये राजदूत बनी।
लौरा के विज्ञापनों में भी नजर आती है। टैलीविजन पर भी लौरा की बड़ी भूमिका रही है
लौरा द जैकेट फ़िल्म में भी बाल किरदार निभाया था।
0 Comments
Post a Comment